जब आमने-सामने नजर आए पीएम मोदी, सोनिया गांधी, खरगे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, देखें दिलचस्प तस्वीरें
संसद का सोमवार (18 सितंबर) से शुरू हुआ पांच दिवसीय विशेष सत्र पहले दिन पुरानी संसद में हुआ, लेकिन दूसरे दिन यानी मंगलवार (19 सितंबर) को चर्चा नई संसद में शुरू हो गई. पीएम मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई सांसदों सहित नए संसद भवन में पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई संसद में शुरू हुई सदन की कार्यवाही को लेकर बाद में कई विपक्षी संसद भी यहां गए. इससे पहले इन सभी नेताओं ने पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में हुए प्रोग्राम में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हाथ मिलाते दिख रहे हैं. दरअसल ये फोटो दिलचस्प इस कारण है क्योंकि खरगे आए दिन केंद्र सरकार पर उसकी नीतियों को लेकर हमला करते हैं. इसका जवाब जोशी सहित अन्य केंद्रीय मंत्री देते है.
सेंट्रल हॉल में हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित बीजेपी के कई सांसद खड़े हो गए. इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया.
देश की समृद्ध संसदीय विरासत को याद करने के लिए संसद के केंद्रीय कक्ष में हुए समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की एक फोटो भी सामने आई. इसमें सिंधिया सोनिया गांधी से कुछ कहते हुए दिख रहे हैं.
संसद के केंद्रीय कक्ष में हुए प्रोग्राम में पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलते हुए भी दिखे. इसमें खरगे और पीएम मोदी एक दूसरे से बात कर रहे हैं.
संसद के केंद्रीय कक्ष में हुए प्रोग्राम में पीएम मोदी ने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार भी शामिल रहे. शरद पवार से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं.
संसद के केंद्रीय कक्ष में पीएम मोदी का कांग्रेस की सांसद सोनिया गांधी से भी सामना हुआ. इसमें पीएम मोदी सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं की ओर देख रहे हैं. इस दौरान सोनिया गांधी खड़े होकर उनका अभिवादन कर रहीं हैं.
पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में बीजेपी सांसद मेनका गांधी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कुछ कागज दिख रहा है, इस दौरान सीतारमण इसे पढ़ रही है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संविधान की प्रति लेकर संसद के पुराने भवन से नए भवन तक मार्च किया. इस दौरान राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश डीएमके के नेता टीआर बालू, कनिमोझी और कुछ अन्य नेता भी मौजूद थे. संसद के नए भवन में प्रवेश करने से पहले अधीर रंजन चौधरी ने संविधान की प्रति को ऊपर उठाकर दिखाया. चौधरी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि 'आप जो भी काम करें, यह समझें कि संविधान सर्वोपरि है.’'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -