एक्सप्लोरर
पटना: दुर्गा पूजा के दौरान मॉडल को अपराधियों ने मारी थी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
मृतक मॉडल मोना राय
1/4
![राजधानी पटना में दुर्गा पूजा के दौरान जिस मॉडल को अपराधियों ने गोली मारी थी उसकी रविवार को मौत हो गई. इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अपराधियों ने 12 अक्टूबर को राम नगरी इलाके में मॉडल मोना राय को गोली मारी थी. गोली लगने के बाद घायल मोना राय का इलाज के लिए पटना के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/025ccea50d3d8a7761502db5a3703a89b4174.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजधानी पटना में दुर्गा पूजा के दौरान जिस मॉडल को अपराधियों ने गोली मारी थी उसकी रविवार को मौत हो गई. इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अपराधियों ने 12 अक्टूबर को राम नगरी इलाके में मॉडल मोना राय को गोली मारी थी. गोली लगने के बाद घायल मोना राय का इलाज के लिए पटना के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
2/4
![घटना के बाद जब मोना राय का इलाज चल रहा था तो 14 अक्टूबर को एबीपी ने सीधे मोना से बातचीत की थी. इस दौरान मोना ने कई बातें कहीं. मोना ने कहा था कि उसे ऐसा लग रहा था कि दो तीन दिनों से उसका कोई पीछा कर रहा है, लेकिन क्यों कर रहा इसके बारे में पता नहीं. उसे लगता था कि लोगों को पता था कि मॉडलिंग करती है और नजदीक से कैसी लगती है यह देखना चाहते थे. वह यही सोच रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/98b6cae55e45d4e9cafe4eb914f5d05d265f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घटना के बाद जब मोना राय का इलाज चल रहा था तो 14 अक्टूबर को एबीपी ने सीधे मोना से बातचीत की थी. इस दौरान मोना ने कई बातें कहीं. मोना ने कहा था कि उसे ऐसा लग रहा था कि दो तीन दिनों से उसका कोई पीछा कर रहा है, लेकिन क्यों कर रहा इसके बारे में पता नहीं. उसे लगता था कि लोगों को पता था कि मॉडलिंग करती है और नजदीक से कैसी लगती है यह देखना चाहते थे. वह यही सोच रही थी.
3/4
![मोना राय ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “दो तीन दिनों से मुझे आभास हो रहा था कि मेरा कोई पीछा कर रहा है. क्यों कर रहा इसका पता नहीं. हां ये लग रहा था कि बहुत लोग जानते होंगे कि यह मॉडलिंग करती है और नजदीक से कैसी लगती है इसलिए देखना चाहते थे, मैं ऐसा ही सोच रही थी. मैं मंदिर में दीप जलाकर आ रही थी. मेरे पीछे स्कूटी पर बेटी बैठी थी. मैं आज यहां (अस्पताल में) हूं इसका मुझे दुख नहीं है, लेकिन अगर कल मेरी बेटी यहां तो मैं क्या करती.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/ff79b98ba02cab62f17338c290b8643cfc4d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोना राय ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “दो तीन दिनों से मुझे आभास हो रहा था कि मेरा कोई पीछा कर रहा है. क्यों कर रहा इसका पता नहीं. हां ये लग रहा था कि बहुत लोग जानते होंगे कि यह मॉडलिंग करती है और नजदीक से कैसी लगती है इसलिए देखना चाहते थे, मैं ऐसा ही सोच रही थी. मैं मंदिर में दीप जलाकर आ रही थी. मेरे पीछे स्कूटी पर बेटी बैठी थी. मैं आज यहां (अस्पताल में) हूं इसका मुझे दुख नहीं है, लेकिन अगर कल मेरी बेटी यहां तो मैं क्या करती.”
4/4
![घटना के संबंध में महिला की बेटी आरोही ने बताया कि सप्तमी पूजा के अवसर पर वो कल शाम सात बजे मां के साथ मंदिर जाने के लिए निकली और आठ बजे मंदिर से वापस लौट रही थी. उसकी मानें तो घर के पास ही पहले से ही बाइक सवार दो युवक खड़े थे, जिसे दोनों ने देखा. घर पहुंचने के बाद वो अंदर चली गई, जबकि महिला गाड़ी ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने महिला को गोली मार दी और फरार हो गए. बच्ची की मानें तो वो किसी का चेहरा नहीं देख पाई क्योंकि दोनों ने हेलमेट लगा रखी और लाइट भी बार-बार आ और जा रही थी. घटना के बाद वो काफी डर गई है. उसे मां के साथ खुद की भी फिक्र सता रही है. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची राजीव नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/b3a89536be280fe083acbee1c033713772299.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घटना के संबंध में महिला की बेटी आरोही ने बताया कि सप्तमी पूजा के अवसर पर वो कल शाम सात बजे मां के साथ मंदिर जाने के लिए निकली और आठ बजे मंदिर से वापस लौट रही थी. उसकी मानें तो घर के पास ही पहले से ही बाइक सवार दो युवक खड़े थे, जिसे दोनों ने देखा. घर पहुंचने के बाद वो अंदर चली गई, जबकि महिला गाड़ी ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने महिला को गोली मार दी और फरार हो गए. बच्ची की मानें तो वो किसी का चेहरा नहीं देख पाई क्योंकि दोनों ने हेलमेट लगा रखी और लाइट भी बार-बार आ और जा रही थी. घटना के बाद वो काफी डर गई है. उसे मां के साथ खुद की भी फिक्र सता रही है. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची राजीव नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Published at : 17 Oct 2021 02:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)