इस डिप्टी-CM ने रचाई तीन शादियां, हुए चार बच्चे; अब विदेशी पत्नी ने किया यह बड़ा काम
एना लेजनेवा पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से एमए किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में पोस्ट ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान पवन कल्याण की पत्नी को एमए की डिग्री अवॉर्ड हुई.
खास मौके पर पत्नी का उत्साह बढ़ाने के लिए काम से ब्रेक लेकर पवन कल्याण सिंगापुर पहुंचे थे.
एना रशियन हैं. वह मॉडल रही हैं. शूटिंग के दौरान 2011 में उनकी भेंट पवन कल्याण से हुई थी.
जन सेना चीफ को एना से एक बेटा है, जबकि इससे पहले उन्होंने दूसरी पत्नी को तलाक दिया था.
एक्ट्रेस रेणु देसाई तेलुगु सुपरस्टार की दूसरी पत्नी थीं. 2008 में शादी हुई पर यह 2012 में टूट गई.
को-एक्ट्रेस रहीं दूसरी पत्नी रेणु देसाई से नामी तेलुगु फिल्म स्टार पवन कल्याण को दो बच्चे भी हुए.
पवन कल्याण ने इससे पहले 1997 में नंदिनी से शादी की थी, जो कि केवल 10 साल तक ही चली.
'पावर स्टार' पवन कल्याण ने इस तरह कुल तीन शादियां कीं, जबकि उनकी कुल चार संतानें हुईं.
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम के पास मौजूदा समय में करीब 12 कार हैं, जिनमें एक बुलेटप्रूफ भी है.
इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने पवन कल्याण को सुरक्षा के लिहाज से Y+ सिक्योरिटी भी दे रखी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -