Pawan Kalyan Viral Video: 'रशियन पत्नी की बेटी, मंदिर में प्रायश्चित, कर्मों का फल', सोशल मीडिया क्यों जमकर ट्रोल हो रहे पवन कल्याण
साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जो हमेशा चर्चा में रहता है. हम बात कर रहे हैं पवन कल्याण की. एक्टर से डिप्टी सीएम बने पवन कल्याण तिरुपति लड्डू प्रसाद का विवाद के बाद से फिर सुर्खियों में आ गए हैं. पवन कल्याण का इन दिनों ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों का कहना है कि भगवान इन्हें इनके कर्मों का फल दे रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने का खुलासा होने के बाद पवन कल्याण खुद की सरकार को जिम्मेदार मानकर प्रायश्चित करने निकल पड़े. प्रायश्चित के रूप में वह नंगे पैर यात्रा करके तिरुपति मंदिर पहुंच गए.
उनके साथ उनकी दो बेटियां भी है, लेकिन चर्चा में है पोलिन, जो उनकी रूसी बीवी और तीसरी पत्नी से हुई संतान है.
तिरुपति मंदिर की चढ़ाई के दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर पवन कल्याण को खूब ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यह भगवान को नहीं मानते हैं
एक शख्स ने कहा कि पनव कल्याण नौटंकी कर रहे हैं. इन्हें इनके कर्मों की सजा मिल रही है. एक व्यक्ति ने तो यह भी कमेंट किया कि बंदे को अस्थमा है और बैक पेन भी है फिर भी खामख्वाह ड्रामेबाजी करना जरूरी है क्या. ऐसे ही तरह-तरह के कमेंट के साथ पवन कल्याण को ट्रोल किया जा रहा है.
यह तो थी ट्रोलिंग की बात, लेकिन जो भी हो पवन कल्याण नंगे पैर एक अक्टूबर से तीन दिन की यात्रा और 11 दिनों के प्रायश्चित दीक्षा पूरी करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान पवन कल्याण को दोनों बेटियां आद्या और पोलिन के साथ देखा गया. छोटी बेटी पोलिन ने मंदिर के नियमों के अनुसार गैर हिंदुओं और विदेशियों को मंदिर में जाने से पहले भगवान में विश्वास की घोषणा पत्र पर जो साइन करना होता है वह भी साइन किया.
पवन कल्याण पुरी तरह से राजनीति में उतर आए हैं. राजनीति में उनकी एंट्री 2008 में हुई थी. उन्होंने अपने भाई चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम पार्टी में अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी. इसके बाद जब चिरंजीवी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया तो पवन कल्याण खूब नाराज हुए थे, जिसके बाद उन्होंने 2014 में अपनी पार्टी जनसेना की स्थापना की और 2017 से फुल टाइम पॉलिटिक्स में उतर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -