Pegasus Issue: ममता बनर्जी बोलीं- पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक बुलाएं, सुप्रीम कोर्ट से हो जांच
पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी ने दिल्ली में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. करीब 55 मिनट तक ममता बनर्जी प्रधानमंत्री आवास पर रुकीं. इस मुलाकात के बाद सीएम ममता ने पेगागस जासूसी मामले पर बयान दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेगागस जासूसी मामले पर संसद में विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. रोज हंगामा हो रहा है. ममता बनर्जी ने जासूसी मामले पर कहा कि प्रधानमंत्री को पेगासस मुद्दे पर विचार विमर्श करने और सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में जांच कराने का फैसला करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए.
ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी से कोरोना के हालात और वैक्सीन को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से और वैक्सीन की मांग की है.
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ममता बनर्जी से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और सीनियर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुलाकात की. कमलनाथ ने कहा, “ममता बनर्जी से हमारे पुराने संबंध हैं.”
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस बात की पुष्टि की कि कल ममता बनर्जी सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा, “2024 की रणनीति की चर्चा सोनिया गांधी के साथ होगी. ममता कल सुबह सोनिया गांधी से मिलेंगी.”
कमलनाथ के अलावा मंगलवार को ममता बनर्जी से कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने भी मुलाकात की. सीएम बनने के बाद ममता बनर्जी का ये पहला दिल्ली दौरा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -