Farm Laws Withdrawn Photos: कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने कैसे मनाया जश्न, यहां तस्वीरें में देखिए
Farm Laws Withdrawn: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है. देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार नेक नियत और समर्पण भाव से देश के किसानों के कल्याण के लिए यह कानून लेकर आई थी, लेकिन देश के कुछ किसान भाईयों को सरकार यह समझा नहीं पाई. अब आंदोलनकारी किसानों के बीच जश्न का माहौल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद गाजीपुर सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों ने किसान जिंदाबाद के नारे लगाए.
पीएम मोदी के एलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने इस फैसले का स्वागत किया. संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा, इस निर्णय का स्वागत करते हैं और उचित संसदीय प्रक्रियाओं के माध्यम से घोषणा के प्रभावी होने की प्रतीक्षा भी करेंगे.
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले एक साल से बैठे हुए हैं. मोर्चा ने अपने बयान में कहा, अगर ऐसा होता है, तो यह भारत में एक साल से चल रहे किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत होगी. इस संघर्ष में करीब 700 किसान शहीद हुए हैं. लखीमपुर खीरी हत्याकांड समेत, इन टाली जा सकने वाली मौतों के लिए केंद्र सरकार की जिद जिम्मेदार है.
किसानों की एक अहम मांग अभी बाकी है. इसी तरह बिजली संशोधन विधेयक को भी वापस लिया जाना बाकी है. एसकेएम सभी घटनाक्रमों पर संज्ञान लेकर, जल्द ही अपनी बैठक करेगा और यदि कोई हो तो आगे के निर्णयों की घोषणा करेगा.
पीएम मोदी के एलान के बाद दिल्ली की सीमाओं पर चहल पहल बढ़ने लगी है. किसान अपने परिजनों और दोस्तों को कॉल कर बधाई दे रहें हैं वहीं बुजुर्ग किसान नम आंखें कर नौजवान युवाओं को दुआएं भी दे रहें हैं. हालांकि आंदोलन अब जल्द खत्म होगा या नहीं, इसपर फिलहाल कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -