Photos: रोते-बिलखते रहे लोग, रोजगार पर चलता रहा बुलडोजर, भावुक कर देंगी जहांगीरपुरी की ये तस्वीरें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के बाद आज एमसीडी ने यहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की. एमसीडी ने फुटपाथ और सड़क पर मौजूद सभी दुकानों और घरों को अतिक्रमण की कार्रवाई में तोड़ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाने के आदेश दिए. हालांकि, इसके बाद भी सवा घंटे तक बुलडोजर चला. कोर्ट के आदेश के बाद बुलडोजर मस्जिद के पास बनी दुकान पर भी चलते दिखा. बुलडोजर चलाने की कार्रवाई से लोग रोते-बिखलते नजर आएं.
इसी में फरीदा की जहांगीरपुरी में मस्जिद के सामने कबाड़ी की दुकान थी जो आज तोड़ दी गई. तीन बच्चों की मां फरीदा अपने काम को लेकर परेशान हैं कि आगे क्या होगा.
बुलडोजर चलाने की कार्रवाई से लोग भावुक नजर आएं. उनका कहना है कि कई साल से दुकानें लगाकर पेट पाल रहे थे और आज बिना बताए दुकानें तोड़ने आ गए.
कुछ और लोग जिनकी दुकानें तोड़ी गई उनका भी कहना है कि 15 साल से ज्यादा वक्त से रह रहे थे, काम कर रहे, लेकिन आज सबकुछ 15 मिनट में बुलडोजर के नीचे आ गया.
वहीं, कुछ का कहना था उनके पास सारे दस्तावेज हैं, लेकिन कुछ भी सुना नहीं गया.
एक महिला ने कहा कि उनके पति की पान की दुकान थी, जिसे आज तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि ये दुकान 35 साल से इस इलाके में थी, जिससे उनकी रोजी-रोटी चल रही थी, हमारी आंखों के सामने इस दुकान को गिरा दिया गया.
एक अन्य महिला ने कहा कि अब बचा ही क्या है? सब कुछ तो खत्म कर दिया. एक अन्य महिला ने कहा कि गरीब आदमी चाय की दुकान चलाकर अपने बच्चे पाल रहा है और ये उसकी रोजी रोटी पर लात मार रहे हैं, हमसे हमारा घर छीन लिया है.
बता दें कि आज सुबह अचानक ये खबर आई कि नॉर्थ एमसीडी आज और कल जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और सभी अवैध निर्माण गिराए जाएंगे. हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह खबर सामने आते ही इन अवैध निर्माण में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में लोगों ने घरों को खाली करना शुरू कर दिया. टेंशन के बीच बुलडोजर चलाने की अवैध कार्रवाई शुरू हुई.
आधे घंटे बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाया, तो लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, कोर्ट के आदेश के बावजूद एमसीडी ने कार्रवाई जारी रखी, जिसे लेकर लोगों में गुस्सा दिखा.
मामले में अब अगली सुनवाई कल यानी गुरुवार को होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -