देखें तस्वीरें: जम गई श्रीनगर की डल झील, घाटी में अगले 48 घंटे भीषण ठंड का अलर्ट
श्रीनगर में बुधवार को न्यूनतम पारा माइनस 7.8 तक लुढ़क गया और आठ साल पुराना ठंड का रिकॉर्ड टूट गया. ठंड के चलते डल झील पूरी तरह जम गयी है. इससे पहले 2012 में इस तरह की ठंड पड़ी थी और डल झील जमी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेह में बुधवार को पारा माइनस 16.7 तक चला गया तो कारगिल में पारा माइनस 19.6 तक जा पहुंचा है. लेकिन सब से ठंडी जगह द्रास रही जहां पारा माइनस 28.4 तक लुढ़क गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पूरे क्षेत्र में लोगों ने ठंड से जूझने की और ज्यादा तैयारी कर ली है.
पूरा उत्तर भारत सर्दी से ठिठुर रहा है तो इसकी वजह से पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी. श्रीनगर में पारा इतना गिरा कि डल झील जम गई. कश्मीर घाटी में अगले 48 घंटे भीषण ठंड पड़ सकती है. इस बात की आशंका मौसम विभाग की तरफ से जताई गयी है जिसके तहत जम्मू-कश्मीर और लदाख में आने वाले दिनों में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे जा सकता है.
श्रीनगर स्थित मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मुख़्तार अहमद के अनुसार जम्मू-कश्मीर में बने वेदर पैटर्न के मुताबिक 20 जनवरी तक बर्फबारी नहीं होगी जिस के साथ ही दिन का तापमान बढ़ेगा और रात के तापमान में कई डिग्री गिरावट आ जाएगी. इसे देखते हुए लोगों को अहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गयी है.
मौसम में आने वाले इस बदलाव के चलते ही पूरे कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुलमर्ग में पारा माइनस 9 पहुंच गया है और तो पहलगाम में पारा माइनस 11 तक लुढ़क चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -