एक्सप्लोरर
Photos: असम में बाढ़ से भयावह हालात, 4 दिन में सेना ने 4500 से ज्यादा लोगों को बचाया, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/cf59d81c3035da7cfe1919a5d1213d61_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
असम बाढ़
1/7
![असम में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. बाढ़ में बीते शनिवार आठ लोगों की जान चली गई जिसमें चार बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही बाढ़ से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
असम में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. बाढ़ में बीते शनिवार आठ लोगों की जान चली गई जिसमें चार बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही बाढ़ से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है.
2/7
![भारतीय सेना का बाढ़ बचाव अभियान असम के 7 ज़िलों में लगातार चौथे दिन भी जारी है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
भारतीय सेना का बाढ़ बचाव अभियान असम के 7 ज़िलों में लगातार चौथे दिन भी जारी है.
3/7
![गंभीर रोगियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 4,500 फंसे हुए स्थानीय लोगों को बचाया गया है. गुवाहाटी के पीआरओ रक्षा ने बताया कि राहत शिविरों को समय पर राहत सामग्री की आपूर्ति प्रदान की गई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
गंभीर रोगियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 4,500 फंसे हुए स्थानीय लोगों को बचाया गया है. गुवाहाटी के पीआरओ रक्षा ने बताया कि राहत शिविरों को समय पर राहत सामग्री की आपूर्ति प्रदान की गई.
4/7
![असम के डिब्रूगढ़ के रोहमोरिया में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव के डूबने की घटना में 5 लोग लापता हैं. ASP बिटुल चेतिया ने बताया,](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
असम के डिब्रूगढ़ के रोहमोरिया में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव के डूबने की घटना में 5 लोग लापता हैं. ASP बिटुल चेतिया ने बताया, "आज सुबह 9 लोग एक नाव में आ रहे थे, नाव डूब गई। 4 लोगों को बचा लिया गया. बाकी लोगों की तलाश जारी है. NDRF और SDRF द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है."
5/7
![अधिकारी ने बताया कि पास के भूटान में जल स्तर बढ़ रहा है इसलिए हमारा जिला भी प्रभावित हो रहा है और आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है. हालांकि बाढ़ से प्रभावितों के लिए खाना और अन्य जरूरी सामानों की व्यवस्था पहले से कर ली गई है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अधिकारी ने बताया कि पास के भूटान में जल स्तर बढ़ रहा है इसलिए हमारा जिला भी प्रभावित हो रहा है और आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है. हालांकि बाढ़ से प्रभावितों के लिए खाना और अन्य जरूरी सामानों की व्यवस्था पहले से कर ली गई है.
6/7
![असम में लगातार हो रही बारिश के कारण 32 जिलों में 31 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं लगभग 1.56 लाख लोग को 514 राहत शिविरों में रखा गया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
असम में लगातार हो रही बारिश के कारण 32 जिलों में 31 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं लगभग 1.56 लाख लोग को 514 राहत शिविरों में रखा गया है.
7/7
![जलस्तर बढ़ने के कारण कई सड़कें टूट गई हैं. ब्रह्मपुत्र, गौरांग, कोपिली, मानस और पगलाड़िया नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जलस्तर बढ़ने के कारण कई सड़कें टूट गई हैं. ब्रह्मपुत्र, गौरांग, कोपिली, मानस और पगलाड़िया नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है.
Published at : 19 Jun 2022 07:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)