Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Photos: तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश से बेहाल हुई जिंदगी, राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की मदद करने की अपील
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश (Rainfall) हो रही है. भारी बारिश ने कई जिलों की स्थिति खराब कर दी है, जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज्य में हो रही भारी बारिश के बाद राज्य सरकार की ओर से चलाए गए राहत व बचाव अभियान में केंद्र के समर्थन के लिए राज्यपाल आर एन रवि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का गुरुवार को आभार जताया.
राज्यपाल अभी दिल्ली में हैं. उन्होंने तमिलनाडु में चलाए गए राहत और बचाव अभियान को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की. राजभवन ने ट्विटर पर बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से राज्य में भारी बारिश के बाद राज्य सरकार द्वारा चलाए गए राहत और बचाव अभियान को लेकर बातचीत की. यह बारिश बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से हुई थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे राहत एवं बचाव कार्य में मदद करें.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘‘चेन्नई में भारी बारिश चिंता का विषय बन गई है. वहां के अपने भाइयों-बहनों से आग्रह है कि वे सुरक्षा उपायों का अनुसरण करें. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे राहत एवं बचाव कार्य में मदद करें. चेन्नई, अपना खयाल रखो.’’
मौसम विभाग के अनुसार नेल्लूर जिले में पिछले 12 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, बताया जा रहा है 24 घंटे में 7.5 सेंटीमीटर बारिश हुई है.
प्रशासन ने बारिश को देखते हुए नेल्लूर और चित्तूर जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान आज तमिलनाडु या तमिलनाडु से सटे आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान के आज शाम को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से गुजरने की संभावना है, इस वजह से अगले तीन से चार दिनों तक तमिलनाडु के साथ साथ आंध्र प्रदेश के कुछ विस्तृत क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -