Photos: कश्मीर में बर्फ बनी डल झील, पाइपों में भी जम गया पानी, सर्दी ने 30 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड
जम्मू-कश्मीर में इस वक्त हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. सर्दी का आलम यह है कि यहां मशहूर डल झीन का पानी बर्फ बन गया है. इतना ही नहीं सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है और पाइपों में पीने का पानी भी जम गया है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि घाटी के इस वक्त क्या हालात हैं. देखिए तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहर की कई सड़कों पर बर्फ की मोटी परत बिछी हुई है, जिससे लोगों के लिए गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है. वर्तमान में कश्मीर 'चिल्लई-कलां' की चपेट में है.
भयंकर ठंड के कारण डल झील सहित कई जलाशयों का बहुत बड़ा हिस्सा जम गया. न्यूनतम तापमान में गिरावट से जलापूर्ति पाइपों में पानी जमने लगा है.
जबकि दक्षिण में कोकेरनाग में शून्य से 10.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
श्रीनगर में अब तक का सबसे कम तापमान 1893 में शून्य से 14.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. घाटी के बाकी हिस्सों में भी ठंड काफी बढ़ रही है.
दक्षिण कश्मीर में पहलगाम पर्यटन रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह रिसॉर्ट जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा.
1995 में श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि 1991 में तापमान शून्य से नीचे 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
वहीं श्रीनगर में दो दिन पहले की रात पिछले 30 वर्षों में सबसे ठंडी रात रही. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो 30 वर्षों में शहर का सबसे कम तापमान है.
पूरी घाटी में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील और कई अन्य जलाशयों के अधिकांश हिस्सों में को पानी जम गया.
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
गुलमर्ग पर्यटक स्थल में न्यूनतम तापमान शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -