तस्वीरें: लखीमपुर खीरी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रियंका गांधी, राकेश टिकैत, जयंत चौधरी समेत पहुंचे कई नेता
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, विभिन्न राज्यों के किसान और बड़ी संख्या में लोग तिकुनिया में मंगलवार को चार किसानों और एक पत्रकार को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘अंतिम अरदास’ कार्यक्रम में एकत्र हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को उनके पद से बर्खास्त नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.
प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से कहा, 'आज मैं अंतिम अरदास की सभा में आई हूं, इसलिए कुछ बोलूंगी नहीं, हां यह जरूर है कि अंतिम सांस तक किसानों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ूंगी.'
प्रियंका गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं.
कांग्रेस प्रवक्ता जावेद अहमद वारसी ने बताया कि घायल किसानों ने प्रियंका से मिलकर उनका धन्यवाद व्यक्त किया.
प्रियंका गांधी के साथ दीपेंद्र सिंह हुड्डा और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मौजूद थे.
लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में हुई घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हुई थी.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “शहीद किसानों एवं पत्रकार रमन कश्यप जी की अंतिम अरदास में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस संघर्ष का अंत तभी होगा जब किसानों एवं पत्रकार रमन कश्यप जी को न्याय मिलेगा.”
संयुक्त किसान मोर्चा ने वहां पहुंचे नेताओं का आभार जताया लेकिन मंच पर किसी को नहीं आने दिया.
जयंत चौधरी ने किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर तस्वीर साझा की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -