PHOTOS: टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर जीतने के बाद स्वदेश लौटीं मीराबाई चानू, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सोमवार को स्वदेश लौटीं तो हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान हालांकि हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी भी मच गयी और कोविड-19 से बचाव के लिए लागू किए सामाजिक दूरी के नियमों की पूरी तरह अनदेखी की गई. हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही वहां इंतजार कर रहे रहे मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया, जिस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई.
चानू सुरक्षाकर्मियों के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकली, जहां उनके चेहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगा था.
मीराबाई चानू ने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘ इतने प्यार और समर्थन के बीच यहां वापस आकर खुशी हो रही है. बहुत - बहुत धन्यवाद.’’
26 वर्षीय खिलाड़ी का ‘भारत माता की जय’ के नारों से स्वागत किया गया और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने उनका अभिनंदन किया.
सुरक्षाकर्मियों ने हालांकि उनके आस-पास घेरा बनाकर रास्ता बनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -