Chandra Grahan Photos: देश से लेकर विदेश तक...तस्वीरों में देखें कैसा रहा चंद्र ग्रहण का नजारा
भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण की टाइमिंग शाम 5:32 बजे से 6:18 बजे तक रही. भारत से देखा जा सकने वाला अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण 7 सितंबर, 2025 को होगा. हालांकि अक्टूबर 2023 में, भारत से एक छोटा आंशिक ग्रहण देखा जाएगा. साल के अंतिम चंद्र ग्रहण की ये तस्वीर असम के गुवाहाटी की है. (Photo Source- ANI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंद्र ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया से होकर गुजरता है. यदि चंद्रमा केवल आंशिक रूप से छाया डालता है, तो वह आंशिक ग्रहण होता है. ग्रहण के सूतक काल में मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं और इस दौरान कोई भी धार्मिक अनुष्ठान नहीं किए जाते. ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है. (Photo Source- ANI)
पटना में लोगों ने साल का अंतिम चंद्र ग्रहण देखा. एक बच्ची ने बताया, हमने इससे पहले कभी चंद्र ग्रहण नहीं देखा था. ग्रहण के समय चांद आधा दिख रहा था. हमें चंद्र ग्रहण देखना का मन भी था और देखकर अच्छा लग रहा था. (Photo Source- ANI)
पूर्ण ग्रहण में, चंद्रमा पूरी तरह से छिप जाता है और लाल/नारंगी झलक देता है. ये फोटो आस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर ब्रिज के ऊपर की है. (AP Photo/Rick Rycroft)
चंद्रमा की सतह तक पहुंचने वाला प्रकाश पहले पृथ्वी के वायुमंडल से होकर गुजरता है, यही वजह है कि चंद्रमा लाल रंग का हो जाता है. ये फोटो चीन के बीजिंग की है. (AP Photo/Mark Schiefelbein)
दुनिया के और भी कई हिस्सों से चंद्र ग्रहण दिखाई दिया है. चंद्र ग्रहण की ये फोटो जापान के टोक्यो शहर की है. (AP Photo/Hiro Komae)
खगोलविद के अनुसार, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो चंद्र ग्रहण की घटना होती है. ये फोटो काराकास, वेनेजुएला की है. (AP Photo/Matias Delacroix)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -