एक फ्रेम में पक्ष और विपक्ष: जब साथ नजर आए पीएम मोदी, अमित शाह और सोनिया गांधी
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद एक ऐसी तस्वीर आई जिसमें एक फ्रेम में पक्ष और विपक्ष दिखा. निचले सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अलग-अलग दलों के लोकसभा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं से भविष्य में सदन में चर्चा और संवाद को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. ओम बिरला ने कहा, ‘‘ चर्चा और संवाद से ही जनता का कल्याण होगा.’’
ये मुलाकात लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई. सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद थे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवावद किया.
इस तस्वीर में जेडीयू के सांसद ललन सिंह और दूसरे नेता दिखाई दे रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके के टी आर बालू, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, वाईएसआरसीपी के मिथुन रेड्डी, बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा, बीएसपी के रितेश पांडेय और तेलंगाना राष्ट्र समिति के नामा नागेश्वर राव समेत अनेक विपक्षी दलों के नेता भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -