Photos: जिसका जिक्र कर पीएम मोदी रोए उसे याद कर गुलाम नबी आजाद भी हुए भावुक, क्या थी वो घटना
कुछ दिनों में कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद के राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. मंगलवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आजाद के लिए विदाई भाषण दिया. पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद के साथ बिताएं पुराने दिनों को याद किया. प्रधानमंत्री ने पुरानी यादों को बयां करते हुए उनकी खूब तारीफ भी की. इसी विदाई भाषण के दौरान पीएम मोदी ने एक घटना का जिक्र किया और भावुक हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी सौम्यता, उनकी विनम्रता और देश के लिए कुछ करने की चाह, कभी उनको चैन से बैठने नहीं देगी. मुझे विश्वास है कि जो भी दायित्व वह जहां भी संभालेंगे, जरूर अपना योगदान देंगे. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं''
गुलाम नबी आजाद ने भी इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब आतंकी हमले में गुजरात के लोगों की जान चली गई थी तो वे खूब रोए थे. आजाद ने कहा कि उनके जीवन में पांच ऐसे मौके आए जब वे खूब रोए थे और ये आतंकी हमला उन्हीं में से एक था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीति में वार पलटवार चलता रहता है लेकिन मित्र होने के नाते मैं गुलाम नबी आजाद का बहुत आदर करता हूं. उनके बाद जो इस पद को संभालेंगे उनको गुलाम नबी आजाद से मैच करने में बहुत दिक्कत होगी.
पीएम मोदी ने कहा, ''वह फोन मुझे सूचना देने का नहीं था लेकिन आज़ाद जी के आंसू रुक नहीं रहे थे. उस समय प्रणब मुखर्जी रक्षा मंत्री थे. मैंने उन्हें फोन किया कि अगर फोर्स का हवाई जहाज मिल जाए शव लाने के लिए तो सही रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं व्यवस्था करता हूं. इसके बाद गुलाम नबी आजाद जी का एयरपोर्ट से फिर से फोन आया. जैसे कोई अपने परिवार की चिंता करता है, वैसे ही चिंता गुलाम नबी आजाद की आवाज में उस दिन सुनाई दे रही थी.
दरसअल, ये तब की बात है जब गुलाम नबी आजाद और नरेंद्र मोदी दोनों अपने-अपने राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. ये साल 2006 की बात है. गुजरात से कुछ लोग जम्मू कश्मीर घूमने गए थे और इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में आठ लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद गुलाम नबी आजाद ने नरेंद्र मोदी को कॉल किया. इस घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -