एक्सप्लोरर
Photos: दिल्ली एनसीआर की रुकी रफ्तार! फसलें बर्बाद, 53 सालों का टूटा रिकार्ड
दिल्ली में रविवार को बारिश का 53 सालों का रिकार्ड टूट गया. इस बारिश से दिल्ली के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. दिल्लीवासियों को भी वीकेंड में हुई बारिश की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

दिल्ली में बारिश
1/6

बारिश की वजह कई जगह जलभराव हो गया तो वहीं कई लोग घर से बाहर नहीं निकल पाए तो वहीं लोगों को वीकेंड सेलिब्रेट करने में भी समस्या हुई है. हालांकि इस बारिश से दिल्ली के एक्युआई को सुधार करने में महत्वपूर्ण योगदान मिला है. शाम को जहा दिल्ली का एक्यूआई 37 दर्ज किया गया जो 'अच्छी' श्रेणी में आता है. सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक शाम 5:30 बजे समाप्त होने वाले नौ घंटे की अवधि में 30.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने रविवार को और अधिक बारिश होने की संभावना जताई.
2/6

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पालम वेधशाला ने सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच 23 मिमी बारिश दर्ज की. लोधी रोड, रिज और आयानगर मौसम केंद्रों में क्रमश: 36.8 मिमी, 17.3 मिमी और 25.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी.
3/6

जाफरपुर, नजफगढ़ और मयूर विहार में क्रमश: 3.5 मिमी, 13.5 मिमी और 27 मिमी बारिश दर्ज की गई. पंद्रह मिमी से नीचे की वर्षा को 'हल्का' माना जाता है, 15 मिमी और 64.5 मिमी के बीच 'मध्यम', 64.5 मिमी और 115.5 मिमी के बीच 'भारी' जबकि 115.6 मिमी और 204.4 मिमी के बीच 'बहुत भारी'. वहीं, 204.4 मिमी से अधिक बारिश को 'अत्यंत भारी' वर्षा माना जाता है.
4/6

दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 93 से 100 प्रतिशत के बीच रहा. आईएमडी ने रविवार को शहर के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
5/6

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.' बारिश के कारण वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
6/6

नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के मुताबिक जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई उनमें आनंद विहार, वजीराबाद, आईएनए बाजार और एम्स के बीच सड़क का खंड, महरौली-बदरपुर रोड, तुगलकाबाद, संगम विहार, किरारी, रोहतक रोड, विकास मार्ग, जखीरा के पास, नजफगढ़, महिपालपुर और रंगपुरी शामिल हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर बारिश और जलभराव की कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
Published at : 09 Oct 2022 03:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion