तस्वीरें: करीब ढाई महीने बाद खुले धार्मिक स्थल, नियमों के साथ शुरू हुई पूजा-इबादत और प्रार्थना
दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करते हुए नमाज अदा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्नाटक में लोग प्रार्थना करने के लिए बेंगलुरु के शिवाजी नगर में सेंट मैरी चर्च पहुंचे. गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद, आज से धार्मिक स्थल फिर से खुल गए हैं.
तमाम मंदिर प्रशासनों वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए व्यवस्थाएं की हैं. भक्त नियमों को मानते हुए भगवान के दर्शन कर रहे हैं.
काफी लंबे अंतराल के बाद निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर खादिमों ने मजार पर चादर चढ़ाई और सबके सुरक्षित रहने की दुआएं मांगी.
24 मार्च को लागू किए गए लॉकडाउन के बाद आज से धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारे खोल दिए गए हैं. देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
लंबे समय से बंद रहने के बाद गुरुद्वारों में गुरूवाणी गूंजने लगी. लोगों ने बारी-बारी अपनी अरदास लगाई और मत्था टेका.
धार्मिक स्थल स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क कर सभी निर्देशों का पालन करेंगे. धार्मिक स्थल में एक बार में 5 से ज़्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. अल्कोहल युक्त सेनिटाइज़र और थर्मल स्कैनर रखना अनिवार्य होगा. जिनमें लक्षण नहीं पाया जाएगा, उसी को प्रवेश मिलेगा. साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
पंजाब के हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर), अमृतसर में आज श्रद्दालुओं ने माथा टेका. एक श्रद्दालु ने कहा कि हम सभी को सामाजिक सुरक्षा मानदंडों का पालन करना चाहिए और मास्क पहनने के साथ ही हाथों को बार-बार साफ करते रहना चाहिए.
लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन के लिए भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों को खोले जाने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है.
दिल्ली के कालका जी मंदिर में पूजा अर्चना की. सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के अनुसार, मूर्तियों / पवित्र पुस्तकों, गायकों / गायन समूहों आदि को छूने की अनुमति नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -