Photos: बढ़ते कोरोना केस के बीच महाराष्ट्र में दोबारा खुले स्कूल, जानें कैसा है बच्चों का रिएक्शन
महाराष्ट्र में आज यानी 24 जनवरी से एक बार फिर पहली से 12 कक्षा तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूल दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है. उन्होंने कहा कि ये स्कूल कोरोना के सारे नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में कक्षा 1-12वीं के लिए स्कूल फिर से खुल गए. यह तस्वीर वडाला में आंध्र एजुकेशन सोसाइटी का है. यहां स्कूल जाते बच्चों में से एक छात्र का कहना है, वापस आकर अच्छा लग रहा है. हम सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए और मास्क पहनना चाहिए.
कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए कुछ समय पहले सभी फिजिकल क्लासेस सस्पेंड कर दी गई थी और केवल ऑनलाइन क्लासेस ही चल रही थी. हालांकि स्थिति पर विचार करने के बाद अब फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं.
इस दौरान स्कूलों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा ताकि इंफेक्शन को फैलने से रोका जा सके. आइए जानते हैं क्या हैं महाराष्ट्र के स्कूलों के नए कोविड नियम.
सबसे जरूरी बात ये कि महाराष्ट्र में स्कूल खोलने के फैसले के बाद भी अंतिम निर्णय लोकल अथॉरिटी पर छोड़ा गया है. वे अपने यहां कोविड केसेस की स्थिति देखते हुए फैसला ले सकते हैं. उदाहरण के तौर पर पुणे में अभी एक हफ्ते तक स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं.
फिजिकल क्लासेस शुरू करने के मसले पर पैरेंट्स की तरफ से मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. जहां कुछ को ये फैसला सही लग रहा है तो कुछ अभी भी अपने बच्चे भेजना नहीं चाहते. इस बीच स्कूलों ने ये अनिवार्य कर दिया है कि सभी बच्चों को अपने पैरेंट्स से कंसेंट फॉर्म लाना होगा तभी वे स्कूल आ पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -