भारतीय मूल की कमला हैरिस ने आज अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. हैरिस अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं. कमला हैरिस के शपथ ग्रहण के दौरान भारत के तमिलनाडु के तिरुवर जिले तुलासेंद्रापुरम गांव में भी जश्न मनाया गया. देखें तस्वीरें.
2/8
भारत में चेन्नई से ताल्लुक रखने वाली प्रवासी भारतीय मां की बेटी कमला हैरिस इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत एवं पहली एशियाई अमेरिकी भी हैं. कमला हैरिस की उम्र 56 साल है.
3/8
तमिलनाडु के तुलासेंद्रापुरम गांव में दुकानों पर कमला हैरिस की तस्वीरें भी टांगी गईं. कमला हैरिस के साथ राष्ट्रपति जो बाइडेन की तस्वीरें भी देखने को मिलीं.
4/8
कमला हैरिस के शपथ ग्रहण से कुछ दिन पहले उनके ननिहाल में लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था.
5/8
इस दौरान बच्चे हाथों में कमला हैरिस की तस्वीर लेते दिखे. बच्चों को यहां चॉकलेट्स भी बांटी गईं.
6/8
कमला हैरिस के मामा गोपालन बालाचंद्रन दिल्ली के मालवीय नगर में रहते हैं.
7/8
तमिलनाडु के तुलासेंद्रापुरम गांव में कमला हैरिस का नानी घर है. कमला हैरिस जब पांच साल की थीं तो वह तुलासेंद्रपुरम गई थीं.
8/8
कमला हैरिस ने छोटी सी उम्र में भारत का दौरा किया था. वह अपने दादा से बहुत प्रभावित थीं जो भारत में बड़े सरकारी अधिकारी थे. उनके दादा ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा भी लिया था.