तस्वीरें: लंबे इंतजार के बाद खुला वैष्णों देवी का दरबार, भक्तों ने बताया यात्रा का अुनभव
बीते 5 महीनों से बंद रहने के बाद वैष्णों देवी के दरबार आज खुल गए. आज से वैष्णो देवी यात्रा शुरू हुई है. दर्शन करके आए एक दर्शनार्थी ने बताया कि बहुत अच्छे से दर्शन कराए जा रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन और बाकी दिशानिर्देशों का पालन कराया जा रहा है. पूरी यात्रा में तीन बार थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयात्रा 18 मार्च को निलंबित की गई थी. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीएसबी) ने पहले सप्ताह में हर रोज अधिकतम 2,000 तीर्थयात्रियों की सीमा तय की है, जिनमें से 1,900 यात्री जम्मू-कश्मीर और शेष 100 यात्री बाहर के होंगे.
10 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों और 60 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए यात्रा नहीं करने का सलाह दी गई है.
यात्रा रजिस्ट्रेशन विंडो पर भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी. यात्रियों के लिए अपने मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु ऐप’ डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. चेहरे पर मास्क और कवर अनिवार्य होगा. यात्रा के प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी.
कटरा से भवन जाने के लिए बाणगंगा, अर्धकुंवारी और सांझीछत के पारम्परिक मार्गों का और भवन से आने के लिए हिमकोटि मार्ग-ताराकोट मार्ग का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिट्ठुओं, पालकियों और खच्चरों को अनुमति नहीं दी गई है. लोग बैटरी चालित वाहनों, रोपवे और हेलीकॉप्टर सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -