तस्वीरें: राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश, कहीं लगा जाम तो कहीं झूम उठे लोग
देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है. बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे कई जगह जाम की स्थिति बन गई है. वहीं, बारिश ने लोगों को गर्मी से भी राहत दी है. देखें दिल्ली से आई बारिश की खास तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरब सागर से उठी दक्षिण-पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं से भी इलाके में आर्द्रता बनी हुई है
सुबह बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों और मुख्य चौराहों पर जलजमाव हो गया
हर साल बारिश में दिल्ली का यही हाल होता है. जगह जगह पानी भरने से लोगों को काफी मुश्किलें होती हैं.
बारिश से कई जगह जलजमाव हो गया,लेकिन बच्चों को जोश में कोई कमी नहीं आई.
राजधानी दिल्ली में बारिश का लुफ्त उठाते दो बच्चे.
जून से लेकर अब तक दिल्ली में (सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक) कुल 457.8 मिमी बारिश दर्ज की जो सामान्य बारिश 433.2 मिमी से छह फीसदी अधिक है.
सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक इस महीने अब तक 139.2 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश 157.1 मिमी से 11 फीसदी कम है.
विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बृहस्पतिवार तक मॉनसून की अक्षरेखा दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी रहेगी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिन में और बारिश होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -