तस्वीरें: बिहार और असम में बाढ़ से हालात बद से बदतर, कोई पानी में तो कोई सड़क किनारे रहने को मजबूर
बिहार में एक ओर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा है. राज्य में बाढ़ से अबतक करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, लाखों लोग बेघर हो गए हैं. 11 जिलों के करीब 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. यही हाल पूर्वोत्तर राज्य असम का है. असम में करीब 27 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य में बाढ़ से अबतक करीब 120 लोगों की मौत हो चुकी है. देखें दोनों राज्यों से आईं बाढ़ की तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले 24 घंटे के दौरान राज्य आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन के कर्मियों ने 97 लोगों को बचाया.
गोलपाड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 4.62 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि बारपेटा और मोरिगांव में क्रमश: 3.81 लाख और तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि बाढ़ जनित घटनाओं में 103 लोगों और भूस्खलन में 26 की मौत हुई है.
असम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 17 टीमें और एसडीआरएफ की आठ टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई है.
राज्य के गोलाघाट जिले के बोकाहाट में एक व्यक्ति की मौत होने से इस साल बाढ़ और भूस्खलन से 129 लोगों की मौत हुई है.
राज्य से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है.
असम में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है. प्रदेश के 33 में से 22 जिलों में 22.34 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
प्रभावित इलाके से अब तक 1.67 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, खगड़िया और सारण बाढ़ से प्रभावित हैं.
सबसे ज्यादा दरभंगा जिला प्रभावित हुआ है, जहां 14 प्रखंडों में 8.87 लाख लोग विस्थापित हो गए.
बुलेटिन में कहा गया कि 11 जिलों के 93 प्रखंडों की 765 पंचायतों में 24.42 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
बिहार सरकार की एक बुलेटिन में कहा गया कि 11 प्रभावित जिलों के कुछ और इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच जाने से 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
बिहार में बाढ़ से प्रभावित 11 जिलों के कुछ और इलाके में सोमवार को पानी घुस जाने से स्थिति और बिगड़ गयी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -