Super Moon: देश ने देखा साल का सबसे बड़ा और चमकदार चांद, देखें तस्वीरें
कल साल 2020 का दूसरा सुपरमून दिखाई दिया. यह सबसे चमकदार और सबसे बड़ा फुलमून था. इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नज़दीक आया. भारत में सूपर मून रात 12 बजकर 10 मिनट पर दिखाई दिया. यह दृश्य 12 मिनट तक रहा. देखें सूपर मून की शानदार तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्णिमा के सुपर मून की ये तस्वीर पंजाब के लुधियाना से सामने आई हैं. जिसमें चंद्रमा आकार में बड़ा और चमकार दिखाई दे रहा है.
इससे पहले 9 मार्च को सुपर मून दिखाई दिया था. तीसरा सुपर मून मई के महीने में दिखाई देगा..
तस्वीर राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया गेट की है.
जब चांद और धरती के बीच की दूरी सबसे कम रह जाती है और चंद्रमा की चमक बढ़ जाती है उस स्थिति में धरती पर सुपरमून का नजारा देखने को मिलता है.
इस दौरान चांद रोजाना की तुलना में 14 फीसद ज्यादा बड़ा और 30 फीसद तक ज्यादा चमकीला दिखाई देता है.
भारत में कई जगह सुपर मून का कुछ ऐसा नज़ारा भी दिखा.
सुपर पिंक मून के देखने से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -