एक्सप्लोरर
Pictures: भारत-चीन तनाव के बीच मालाबार एक्सरसाइज के फेस-2 का आखरी दिन आज

1/7

पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र के अरब सागर में बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास मालाबार 2020 का दूसरा चरण जारी है. इस चरण का युद्धअभ्यास का आज आखरी दिन है. इस युद्धअभ्यास में क्वॉड समूह में शामिल भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलियाई नौसैनिक अपना विशाल क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं. देखिए शानदार तस्वीरें.
2/7

मालाबार युद्धाभ्यास के दूसरे चरण में देश में ही निर्मित पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी और पी8आई समुद्री टोही विमान भी भारतीय नौसेना की ओर से अपनी क्षमता का परिचय दे रहे हैं.
3/7

विक्रमादित्य पर मिग 29 और निमित्ज़ में F18 जैसे लड़ाकू विमान तैनात हैं.
4/7

इस बार पनडुब्बी युद्ध का भी अभ्यास किया जाएगा. मालाबार युद्ध अभ्यास में भारतीय नौसेना का INS विक्रमादित्य और अमेरिका के सबसे बड़े युद्धपोत में से एक USS निमित्ज़ की घातक जोड़ी मिलकर दुश्मनों पर हमले का अभ्यास कर रही है.
5/7

विक्रमादित्य और निमित्ज़ पर तैनात लड़ाकू विमानों के जरिए हवाई रक्षा का अभ्यास किया जा रहा है.
6/7

इसके ज़रिए भारत की ओर से चीन के अलावा पाकिस्तान को भी संकेत दिया जा रहा है कि समुद्र में भी हम मज़बूत है.
7/7

भारत और चीन तनाव के बीच मालाबार युद्धअभ्यास को मिलिट्री डिम्लोमेसी के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
छत्तीसगढ़
Results
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion