IN Pics: रेल मंत्री ने शेयर की योग नगरी ऋषिकेश में बन रहे Railway Station की खूबसूरत तस्वीरें
उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के तहत बन रहे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की पहली तस्वीरें सामने आई हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल और सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ((Rishikesh Railway Station) मनमोहक तस्वीरें अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए साझा की है. ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की इन तस्वीरों को देखकर आप भी शायद ये कह उठेंगे कि ऐसे सुंदर स्टेशन पहले कभी नहीं देखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच बन रही इस रेलवे लाइन में कुल 12 रेलवे स्टेशन बनेंगे. .ये 12 स्टेशन- वीरभद्र, ऋषिकेश, शिवपुरी, ब्यास, देवप्रयाग, श्रीनगर, मलेथा, धारी देवी, घोलतीर, गौचर और कर्णप्रयाग हैं. ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच 125 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जा रही है.
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि 2024-25 तक रेलवे लाइन कर्णप्रयाग तक पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि इस प्रोजक्ट की 80 फीसदी रेलवे लाइन टनल के अंदर है. उन्होंने बताया कि त्याधुनिक रोबोटिक मशीनों की मदद से श्रीनगर के पास सहित कई जगहों पर पर टनल बनाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो जाएगा. ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य तेजी से चल रहा है और दिसंबर से पहले इस लाइन के सभी प्रोजेक्ट पैकिज आवंटित हो जाएंगे और 125 किलोमीटर लंबी पूरी लाइन पर सभी जगह कार्य शुरू हो जाएगा.
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की तस्वीरें साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश की पहली तस्वीरें साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर पीयूष गोयल की टीम #IndianRailways कड़ी मेहनत से कार्य कर रही है.'
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे स्टेशन की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, '125 किलोमीटर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अधीन अपनी अलौकिक सुंदरता से मंत्रमुग्ध करता नव-निर्मित 'योग नगरी ऋषिकेश' रेलवे स्टेशन.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -