Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बर्फ की चादर में लिपटी वादियां, देखिए Jammu Kashmir में बर्फबारी की ताजा और खूबसूरत तस्वीरें
कश्मीर घाटी के कई इलाकों में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि अन्य इलाकों में बारिश दर्ज की गई. इसकी वजह से घाटी के कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं ताजा हिमपात-बारिश की वजह से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद हो गया है और खराब मौसम की वजह से वैष्णो देवी धाम के लिए परिचालित हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारियों ने बताया कि घाटी के कई इलाकों में खासतौर पर दक्षिण इलाके में रात के दौरान फिर हिमपात हुआ. घाटी के प्रवेश द्वारा माने जाने वाले दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड और नजदीकी कोकरनाग में करीब छह इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि अनंतनाग में भी तीन इंच बर्फ गिरी है.
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां, पुलवामा और कुलगाम जिलों में भी दो से सात इंच तक बर्फ गिरी है. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग और पहलगाम में भी दो इंच बर्फ गिरी है. घाटी के उत्तरी इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई है.
खराब मौसम की वजह से रियासी जिले में त्रिकूटा की पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए परिचालित हेलीकॉप्टर सेवा भी स्थगित कर दी गई है, लेकिन रास्ते में भूस्खलन के बावजूद माता वैष्णो देवी की यात्रा जारी है.
घाटी के अधिकतर इलाकों में शनिवार रात को न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है. जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात के 2.3 डिग्री से कम है.
मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान लगाया है कि रविवार शाम तक जम्मू-कश्मीर के बड़े इलाके में चमक के साथ मध्यम दर्जे की बारिश या बर्फबारी जारी रहेगी. इसके बाद अगले दो दिनों तक छिटपुट स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
मौसम कार्यालय ने बताया कि इसके बाद महीने के अंत तक मौसम के शुष्क रहने की संभावाना है और बारिश या बर्फबारी का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और बर्फबारी से भूस्खलन होने के कारण जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -