एक्सप्लोरर
PM Awas Yojna: 'देश की 31 फीसदी आबादी के पास टॉयलेट नहीं', चौंका रहे नीति आयोग के आंकड़े
PM Awas Yojna: नीति आयोग ने देश में गरीबी की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस बात का दावा किया है कि अभी भी देश में 41 फीसदी लोगों के पास अपना घर नहीं हैं.
![PM Awas Yojna: नीति आयोग ने देश में गरीबी की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस बात का दावा किया है कि अभी भी देश में 41 फीसदी लोगों के पास अपना घर नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/adf6c7845704890e1d1b33eb452db5c71705394354785860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपी में आवास योजना का अवलोकन करते पीएम मोदी (फाइल फोटो)
1/9
![देश के हर नागरिक को अपना घर और स्वच्छता के लिए शौचालय बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/90c522afa44b9cb8531d1cb64995f74cf46d4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश के हर नागरिक को अपना घर और स्वच्छता के लिए शौचालय बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी "प्रधानमंत्री आवास योजना" पिछले 10 सालों से चल रही है. बहरहाल अभी भी देश में 41.3 फीसदी लोगों के पास अपना मकान नहीं है. जबकि 31 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनके पास टॉयलेट नहीं है.
2/9
![नीति आयोग ने सोमवार (15 जनवरी) को एक रिपोर्ट में कहा कि नौ साल से 2022-23 तक 24.82 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी में सबसे ज्यादा 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/46c9ceb6527781d65596fc8887b12ed7ebfc1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीति आयोग ने सोमवार (15 जनवरी) को एक रिपोर्ट में कहा कि नौ साल से 2022-23 तक 24.82 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी में सबसे ज्यादा 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं.
3/9
![रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में गरीबी 2013-14 में 29.17 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 11.28 प्रतिशत हो गई, जो 17.89 प्रतिशत अंकों की कमी दर्शाती है. इस अवधि के दौरान लगभग 24.82 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/348aa36d5b0d661f90fa7131e06d84fd1964b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में गरीबी 2013-14 में 29.17 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 11.28 प्रतिशत हो गई, जो 17.89 प्रतिशत अंकों की कमी दर्शाती है. इस अवधि के दौरान लगभग 24.82 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए.
4/9
![रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब 11.28 फीसद लोग गरीब हैं. 44 फीसद लोगों के पास रसोई गैस कनेक्शन नहीं है. यह रिपोर्ट 12 मानकों की बुनियाद पर तैयार हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/c2e7a9c0f1620ff4044e50f84b7794de0d8ab.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब 11.28 फीसद लोग गरीब हैं. 44 फीसद लोगों के पास रसोई गैस कनेक्शन नहीं है. यह रिपोर्ट 12 मानकों की बुनियाद पर तैयार हुई है.
5/9
![इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक ट्वीट में कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/0eef273f4879b9f2261b1bee58b337edc087f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक ट्वीट में कहा, "बहुत उत्साहजनक, समावेशी विकास को आगे बढ़ाने और हमारी अर्थव्यवस्था में परिवर्तनकारी बदलावों पर ध्यान केंद्रित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हम सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करना जारी रखेंगे और हर भारतीय के लिए समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे."
6/9
![आपको गरीबी रेखा के बारे में साधारण भाषा में समझाते हैं. विश्व बैंक ने दिन में 180 रुपये से कम कमाने वालों को गरीबी रेखा से नीचे माना है. इतना या इससे कम कमाने वाले लोगों को गरीब की श्रेणी में रखा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/fea862a7b6b2041b9c02c539424af8659e1a8.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको गरीबी रेखा के बारे में साधारण भाषा में समझाते हैं. विश्व बैंक ने दिन में 180 रुपये से कम कमाने वालों को गरीबी रेखा से नीचे माना है. इतना या इससे कम कमाने वाले लोगों को गरीब की श्रेणी में रखा जाता है.
7/9
![रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में 18.73 फीसद लोग गरीब थे, जो 2021 में 11.90 फीसद बचे हैं. नीति आयोग ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके हिसाब से यूपी में 5.94 फीसद लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश और बिहार में 2.3 और 1.87 फीसद लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/279123f6a8e50e3ae698cd1ae49cdf928ff63.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में 18.73 फीसद लोग गरीब थे, जो 2021 में 11.90 फीसद बचे हैं. नीति आयोग ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके हिसाब से यूपी में 5.94 फीसद लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश और बिहार में 2.3 और 1.87 फीसद लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं.
8/9
![नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गरीबी के मामले में बिहार सबसे टॉप पर है. यहां 26.59 फीसद आबादी गरीब है जो देश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद आता है झारखंड का नंबर. झारखंड में 23.34 फीसदी लोग गरीब हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/ceb1fad7dec1362f54fa3d4e28c3522a94340.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गरीबी के मामले में बिहार सबसे टॉप पर है. यहां 26.59 फीसद आबादी गरीब है जो देश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद आता है झारखंड का नंबर. झारखंड में 23.34 फीसदी लोग गरीब हैं.
9/9
![यूपी में 17.40 तो मध्य प्रदेश में 15.01 फीसद लोग गरीब हैं. वहीं केरल का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे अच्छा है. केरल में सबसे कम गरीब लोग हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/ff1d299c9c16cbc8e626000d640f0de5766f5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपी में 17.40 तो मध्य प्रदेश में 15.01 फीसद लोग गरीब हैं. वहीं केरल का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे अच्छा है. केरल में सबसे कम गरीब लोग हैं.
Published at : 16 Jan 2024 03:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)