PM-Kisan Samman Nidhi: नौ करोड़ से अधिक किसानों की बल्ले-बल्ले! PM फिर देंगे सौगात, 20 हजार करोड़ से अधिक का मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (यूपी में) में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम काशी में किसान सम्मान निधि की 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 17वीं किस्त जारी करेंगे.
नरेंद्र मोदी बनारस में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से यह राशि किसानों के बैंक खातों में जारी करेंगे.
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की 17वीं किस्त जारी करने से जुड़ी फाइल पर साइन किए थे.
अब तक पीएम-किसान के तहत 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को 3.04 लाख करोड़ रुपए से अधिक का लाभ मिल चुका है.
तीसरी बार काशी से सांसद बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला काशी दौरा होगा. कार्यक्रम के मुताबिक, वह शाम 4:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. वह इस दौरान किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त किसानों के लिए जारी करेंगे.
इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर काशी के किसानों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि पीएम ने बनारस के किसानों के लिए काफी कुछ किया है. पीएम निधि से हम लोगों को पैसे आ गए और कुछ लोगों को कल प्रधानमंत्री हाथों से देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -