Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
G20 Summit: पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच प्रधानमंत्री आवास पर बैठक, देखें दोस्ती की तस्वीरें
G20 Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार (8 सितंबर) को नई दिल्ली पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री (रिटायर्ड) जनरल वीके सिंह ने उनका स्वागत किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाइडेन शिखर सम्मेलन से पहले शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के ANI लिए लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचे और करीब 50 मिनट तक चर्चा की.
दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा में कुछ इस तरह के मुद्दे शामिल रहे, जिससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे. इस बात की जानकारी पीएमओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) के जरिए दी.
वहीं, बैठक से पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की अपनी यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.
दरअसल, बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी थीं. इसके बाद राष्ट्रपति बाइडेन की सोमवार और मंगलवार को कोरोना वायरस जांच की गयी, हालांकि वह संक्रमित नहीं पाए गए.
शनिवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ की चिंताओं, यूक्रेन संघर्ष के परिणामों, निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य और एक खंडित भूराजनीतिक परिदृश्य में समावेशी विकास को बढ़ावा देने जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मंथन होगा.
जी20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं.
समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान ,कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -