आपने देखा पीएम मोदी का गौसेवक अवतार, पोंगल पर ब्लेजर और दक्षिण भारतीय लुंगी में आए नजर
देशभर में आज पोंगल और मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी बीच पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास में गायों की सेवा कर उन्हें चारा खिलाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी का गौ सेवक रूप देखने को मिला हो. पिछले साल भी जब वह वारंगल शहर के भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए गए थे, तब भी उन्होंने गायों को चारा खिलाया था.
पीएम मोदी ने रविवार को पूरे विधि-विधान के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन के सरकारी आवास पर पोंगल का त्योहार मनाया. इस दौरान उन्होंने गाय की पूजा करते हुए उन्हें चारा खिलाया.
पूजा के बाद पीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया और लोगों को पोंगल के त्योहार की बधाई दी. उन्होंने कहा पोंगल का त्योहार एक भारत, श्रेष्ठ भारत को दर्शाता है.
पोंगल के अवसर पर बच्चों ने नृत्य और संगीत जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. इस दौरान पीएम मोदी ने भी इस कार्यक्रम का आनंद उठाया.
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची ने गाना गाया. जिसके बाद पीएम मोदी ने बच्ची को अद्भुत कला प्रदर्शन के लिए अपने शॉल से सम्मानित किया.
पीएम मोदी के साथ पोंगल के मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी मौजूद रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -