Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम मोदी ने की मंत्रिपरिषद की बैठक, कहा- नीतिगत मुद्दों पर हुई बात
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा, 'मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ सार्थक बैठक हुई, जहां हमने विभिन्न नीति संबंधी मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.' केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पीएम ने कहा है, 'इतने खुश रहों कि आपको देख दूसरे भी खुश हो जाएं.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलों के बीच इस साल की यह दूसरी बैठक है. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी ही एक बैठक जनवरी में आम बजट पेश होने से पहले की थी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई.
पीएम मोदी ने वर्ष 2021 में आखिरी बार अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार किया था, जिसमें 36 नए चेहरों को जगह मिली थी. जबकि 12 तत्कालीन मंत्रियों की पद से छुट्टी कर दी गई थी. इसके बाद उन्होंने कुछ एक मौकों पर कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया था.
सूत्रों का कहना है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर इस बार के मंत्रिपरिषद विस्तार में सरकार और संगठन के बीच तालमेल बिठाने के प्रयास के तहत कुछ केबिनेट मंत्रियों को संगठन में जगह दी सकती है और संगठन के कुछ प्रमुख चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है.
बैठक के बाद, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मानसून सत्र की शुरुआत पुरानी संसद से होगी. जितने भी काम हैं खत्म करने हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने पर बात हुई, 2024 के काम को जनता तक पहुंचाना है, परफॉरमेंस पर बात हुई.
लेखी ने कहा कि पीएम मोदी की हाल में हुई यात्रा पर बात हुई. उन्होंने कहा, 'हमारा फोकस बुनियादी ढांचे के विकास पर है...बैठक में यही कहा गया कि जिन मंत्रालयों को जो भी बिल लाना है वह जल्द ही लाएं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -