Photos: पीएम मोदी ने स्वीडन, आइसलैंड और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों तीन देशों की यात्रा पर गए हुए हैं. इस समय वह डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन में भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मौजूद हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस क्रम में आज बुधवार को उन्होंने स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों और संयुक्त कार्य योजना में प्रगति पर चर्चा की.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरीन जैकोब्स्दोतिर से भी मुलाकात की और व्यापार, ऊर्जा और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.
वहीं उन्होंने नॉर्वे के पीएम जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की इस मुलाकात का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी बातचीत ब्लू इकॉनमी, स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाना शामिल था. नॉर्वे भारत की हाल ही में घोषित आर्कटिक नीति का प्रमुख स्तंभ है.
अपने समकक्ष राष्ट्राध्यक्षों से ये मुलाकात उन्होंने पहले से तय अपने कार्यक्रमों के इतर की है. इस मुलाकात के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए बताया कि नॉर्डिक देश भारत के लिए स्थिरता, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटलीकरण और नवाचार में महत्वपूर्ण भागीदार हैं. यह यात्रा नॉर्डिक क्षेत्र के साथ हमारे बहुआयामी सहयोग को बढ़ाने में मदद करेगी.
आपको बता दें कि मोदी ने आज के अपने कार्यक्रमों के शुरू होने से पहले ट्वीट किया, 'आज के एजेंडे में भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन और नॉर्डिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता शामिल है जिसके बाद मैं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ बातचीत करने के लिए पेरिस रवाना हो जाऊंगा.'
मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा था कि भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन द्विपक्षीय सहयोग के तत्वों पर केंद्रित है जिनमें व्यापार और निवेश संबंध, डिजिटल और नवाचार साझेदारी, हरित साझेदारी और आर्थिक सहयोग के अन्य क्षेत्र शामिल हैं.
इसके अलावा डेनमार्क की प्रधानमंत्री के साथ भी पीएम मोदी ने सार्थक चर्चा की.
इसके बाद पीएम मोदी ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में किंगडम ऑफ डेनमार्क की महारानी मार्गरेट द्वितीय से भी मुलाकात की. महारानी ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -