पीएम मोदी ने दो दिन में किए तीन रोड शो, अहमदाबाद और गांधीनगर में उन्हें देखने उमड़ा जनसैलाब
गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गांधीनगर और अहमदाबाद में रोड शो किये. पीएम मोदी ने राज्य में बीते दो दिनों में तीन रोड शो किए. गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपीके शानदार प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को पीएम मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय 'कमलम' तक रोड शो किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी द्वारा गुजरात में बीते दो दिनों में तीन रोड शो करने को बीजेपीकार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए कमर कसने को लेकर उत्साहित करने के नजरिए से देखा जा रहा है. पीएम मोदी ने शनिवार शाम को अहमदाबाद में इंदिरा पुल से सरदार पटेल स्टेडियम के बीच रोड शो किया. इस साढ़े तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान आम लोगों और बीजेपीकार्यकर्ताओं ने मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
शाम के इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी जीप में ही बैठे रहे और उनके वाहन के आसपास सुरक्षाकर्मियों का घेरा रहा. इस दौरान धीमी गति से चल रहे वाहन में बैठे प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कई जगहों पर उन्होंने वाहन से उतरकर लोगों की ओर हाथ हिलाया.
इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर में पीएम मोदी का रोड शो देहगाम शहर से शुरू होकर लवड गांव स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) पर खत्म हुआ, जहां प्रधानमंत्री ने सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े लोगों का अभिवादन किया.
अधिकारियों के अनुसार, रोड शो के लिए पीएम मोदी यहां राज भवन से एक कार के जरिये निकले और फिर देहगाम पहुंचकर एक खुली जीप में सवार हो गए. उन्होंने बताया कि जीप में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी प्रधानमंत्री के साथ थे.
अधिकारियों ने बताया कि रोड शो के 12 किलोमीटर लंबे मार्ग में प्रधानमंत्री का अभिवादन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने मोदी पर फूल और मालाएं बरसाईं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के काफिले के आरआरयू पहुंचने पर रोड शो खत्म हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -