एक्सप्लोरर
PM Modi France Visit: राष्ट्रपति मैक्रों को सितार तो एलिजाबेथ को मार्बल टेबल, फ्रांस दौरे पर पीएम मोदी ने दिए ये खास गिफ्ट
PM Modi Paris Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन का फ्रांस दौरा खत्म कर UAE के लिए निकल गए हैं. यहां पीएम मोदी भारत और फ्रांस के कारोबारी दिग्गजों से मिले.
![PM Modi Paris Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन का फ्रांस दौरा खत्म कर UAE के लिए निकल गए हैं. यहां पीएम मोदी भारत और फ्रांस के कारोबारी दिग्गजों से मिले.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/8f131f019a4f105f70cd1cfa8b048d4c1689384887414706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्रांस में पीएम मोदी
1/7
![13 और 14 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर रहे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट, प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन, फ्रांसीसी सीनेट के जेरार्ड लॉर्चर को अलग-अलग तोहफे दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/81bff2176edb160bf2ab6057366aef84b9f2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
13 और 14 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर रहे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट, प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन, फ्रांसीसी सीनेट के जेरार्ड लॉर्चर को अलग-अलग तोहफे दिए.
2/7
![पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को हाथ से बुना हुआ 'सिल्क कश्मीरी कालीन' उपहार में दिया. कश्मीर के हाथ से बुने रेशम के कालीन अपनी कोमलता और शिल्प कौशल के लिए दुनियाभर में फेमस है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/6102e27c79f6e5de9964bfe81984722c09ade.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को हाथ से बुना हुआ 'सिल्क कश्मीरी कालीन' उपहार में दिया. कश्मीर के हाथ से बुने रेशम के कालीन अपनी कोमलता और शिल्प कौशल के लिए दुनियाभर में फेमस है.
3/7
![PM मोदी ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न को 'मार्बल इनले वर्क टेबल' उपहार में दिया. मार्बल इनले वर्क अर्ध-कीमती पत्थरों का उपयोग करके संगमरमर पर की गई सबसे आकर्षक कलाकृतियों में से एक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/230c88e7f53026f3f2469c9b5e3f5d532f09a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
PM मोदी ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न को 'मार्बल इनले वर्क टेबल' उपहार में दिया. मार्बल इनले वर्क अर्ध-कीमती पत्थरों का उपयोग करके संगमरमर पर की गई सबसे आकर्षक कलाकृतियों में से एक है.
4/7
![पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली रेशम साड़ी इकत उपहार में दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/f881020c8d0798ce85ee7f181dfbb8c570cba.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली रेशम साड़ी इकत उपहार में दिया.
5/7
![इसके अलावा पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सितार गिफ्ट किया है, जो कि चंदन की लकड़ी से बना हुआ है. चंदन की लकड़ी पर नक्काशी की कला सदियों से विकसित है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/4863d201d861ef210f3272290b81db8fc096d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सितार गिफ्ट किया है, जो कि चंदन की लकड़ी से बना हुआ है. चंदन की लकड़ी पर नक्काशी की कला सदियों से विकसित है.
6/7
![पीएम मोदी ने फ्रांसीसी सीनेट के जेरार्ड लॉर्चर को भी बेहद खास गिफ्ट दिया. यह गिफ्ट चंदन की लकड़ी से हाथ से बनाए गए एक हाथ की मूर्ति है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/a5865e2a21d62c940f03140d3ec7bdceff8b0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने फ्रांसीसी सीनेट के जेरार्ड लॉर्चर को भी बेहद खास गिफ्ट दिया. यह गिफ्ट चंदन की लकड़ी से हाथ से बनाए गए एक हाथ की मूर्ति है.
7/7
![साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी प्रधानमंत्री को प्राउस्ट के उपन्यास और शारलेमेन शतरंज खिलाड़ियों की प्रतिकृति गिफ्ट की. मैक्रों ने पीएम को साल 1916 की एक फ्रेम की हुई तस्वीर भी उपहार में दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/d2834acbec6cc90a15a49826afc32dfad3caa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी प्रधानमंत्री को प्राउस्ट के उपन्यास और शारलेमेन शतरंज खिलाड़ियों की प्रतिकृति गिफ्ट की. मैक्रों ने पीएम को साल 1916 की एक फ्रेम की हुई तस्वीर भी उपहार में दी.
Published at : 15 Jul 2023 07:19 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion