एक्सप्लोरर
PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को गिफ्ट किया सितार और उनकी पत्नी को दी सिल्क की साड़ी, फ्रांस के राष्ट्रपति से क्या मिला?
PM Modi at France: पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर हैं. ये पीएम मोदी के दौरे का आखिरी दिन था. इस दौरान दोनों समकक्षों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. पीएम मोदी ने फ्रांस में भारतीय गिफ्ट भी दिए.
![PM Modi at France: पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर हैं. ये पीएम मोदी के दौरे का आखिरी दिन था. इस दौरान दोनों समकक्षों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. पीएम मोदी ने फ्रांस में भारतीय गिफ्ट भी दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/33f3c4eaa0d8e0cda8f2274d12fbf1421689357979641790_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी फ्रांस यात्रा (फाइल फोटो)
1/8
![अपने दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रो को चन्दन का सितार उपहार में दिया. ये संगीत वाद्ययंत्र सितार की अनूठी प्रतिकृति शुद्ध चंदन से बनी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/f378182df6a85807a77cf8c7aacbf18c9eeab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रो को चन्दन का सितार उपहार में दिया. ये संगीत वाद्ययंत्र सितार की अनूठी प्रतिकृति शुद्ध चंदन से बनी है.
2/8
![इसके एक भाग को देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ दर्शाया गया है. जिसमें शानदार नक्काशी दिखाई पड़ती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/c944805e5ef4e669926e91b2eb647a1116eeb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके एक भाग को देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ दर्शाया गया है. जिसमें शानदार नक्काशी दिखाई पड़ती है.
3/8
![वहीं, पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी और प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों को सैंडलवुड बॉक्स में सिल्क साड़ी भी दी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये साड़ी भारत के तेलंगाना के पोचमपल्ली शहर का पोचमपल्ली रेशम इकत कपड़ा, भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रमाण है. अपने जटिल डिजाइनों और जीवंत रंगों के लिए प्रसिद्ध, पोचमपल्ली रेशम इकत साड़ी भारत की सुंदरता, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को समाहित करती है, जो इसे वस्त्रों की दुनिया में एक सच्चा खजाना बनाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/1715859df37eb6102f342ffa1d2e2b43df276.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी और प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों को सैंडलवुड बॉक्स में सिल्क साड़ी भी दी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये साड़ी भारत के तेलंगाना के पोचमपल्ली शहर का पोचमपल्ली रेशम इकत कपड़ा, भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रमाण है. अपने जटिल डिजाइनों और जीवंत रंगों के लिए प्रसिद्ध, पोचमपल्ली रेशम इकत साड़ी भारत की सुंदरता, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को समाहित करती है, जो इसे वस्त्रों की दुनिया में एक सच्चा खजाना बनाती है.
4/8
![फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को 1916 में खींची गयी एक तस्वीर की फ्रेम की हुई प्रतिकृति उपहार में दी. तस्वीर में एक पेरिसवासी सिख अधिकारी को फूल भेंट करता दिखाई दे रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/dd0954d57182895c264dd8de17cda9953c802.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को 1916 में खींची गयी एक तस्वीर की फ्रेम की हुई प्रतिकृति उपहार में दी. तस्वीर में एक पेरिसवासी सिख अधिकारी को फूल भेंट करता दिखाई दे रहा है.
5/8
![इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय दिवस समारोह के आयोजित बैस्टिल डे परेड में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को कई अनोखे उपहार में दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/624eb6904fb11b7730bebd2d57d69635263c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय दिवस समारोह के आयोजित बैस्टिल डे परेड में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को कई अनोखे उपहार में दिए.
6/8
![वहां पूरी परेड के दौरान मैक्रों मोदी को पारंपरिक परेड की विशेषताओं के बारे में बताते हुए दिखे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/fa1186f703fd7525790d656eabe2b32c710b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहां पूरी परेड के दौरान मैक्रों मोदी को पारंपरिक परेड की विशेषताओं के बारे में बताते हुए दिखे.
7/8
![समारोह में भारत की तीनों सेनाओं के एक दल ने परेड में हिस्सा लेकर देश का मान बढ़ाया. इस मौके पर फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान भी ‘फ्लाईपास्ट’ में शामिल हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/20d63c5ed69794f737e7fd31966b55af79555.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समारोह में भारत की तीनों सेनाओं के एक दल ने परेड में हिस्सा लेकर देश का मान बढ़ाया. इस मौके पर फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान भी ‘फ्लाईपास्ट’ में शामिल हुए.
8/8
![प्रधानमंत्री मोदी ने मंच के सामने से गुजरते समय भारतीय दल को सलामी दी. जहां वो मैक्रों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठे हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/abf50d0541e2ad354ea9696b15c5e57a3dd6b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच के सामने से गुजरते समय भारतीय दल को सलामी दी. जहां वो मैक्रों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठे हुए थे.
Published at : 15 Jul 2023 12:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion