Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
G20 Summit: G20 सम्मेलन में शामिल हुए मेहमानों को पीएम मोदी ने दिया खास तोहफा, देखें तस्वीरें
भारत सरकार ने G20 में आए दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य नेताओं के लिए खास हाथ से बनी कलाकृतियां और प्रोडक्ट तैयार करवाए और यह खास गिफ्ट विदेशी मेहमानों को दिए. यह प्रोडक्ट भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारियों ने मंगलवार (12 सितंबर) को कहा कि कुछ उपहार देश के कुशल कारीगरों ने बड़ी सावधानीपूर्वक हाथ से तैयार किए थे.
उन्होंने कहा कि उपहार में दी गई वस्तुओं में कश्मीरी केसर, पेको दार्जिलिंग और नीलगिरि चाय, अराकू कॉफी, कश्मीरी पश्मीना शॉल, सुंदरबन मल्टीफ्लोरा मैंग्रोव शहद और उत्तर प्रदेश के कन्नौज का जिघराना इत्र शामिल हैं.
राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान के नवनिर्मित भारत मंडपम में नौ से दस सितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था.
इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित विश्व के कई अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया था.
अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार ने विभिन्न देशों से आए नेताओं को हस्तनिर्मित कलाकृतियों और उत्पादों के विशेष रूप से तैयार संग्रह उपहार में दिये, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में बताता है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपहार में दिए गए कुछ उत्पाद सदियों पुरानी परंपरा के हैं और अपनी अद्वितीय कारीगरी और क्वालिटी के लिए दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -