'फूल बरसाए और...', बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी तो यूं हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने बुधवार (13 सितंबर) को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. कार्यकताओं की भीड़ पीएम को देखकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी. बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ता पिछले 4 घंटे से इंतजार कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीएस येदियुरप्पा सहित कई बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात की.
जी20 के सफल आयोजन के बाद पीएम पहली बार बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं. यहं उन्होंने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. हालांकि, बीजेपी मुख्यालय में इस कार्यक्रम के लेकर असमंजस बरकरार था, लेकिन आखिरकार पीएम मोदी यहां पहुंचे.
जिस तरह से जी20 का सफल आयोजन हुआ उसे पीएम मोदी और सरकार की बड़ी उपलब्धी के तौर पर देखा जा रहा है. जी20 मीटिंग से पहले इस आयोजन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आखिरकार भारत जी20 में दिल्ली डिक्लेरेशन को पास कराने में सफल रहा.
बीजेपी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. आने वाले दिनों में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव तो वहीं अगले साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जी20 के सफल आयोजन पर जिस तरह के मोदी सरकार की तारीफ की जा रही है उसे भी वह जनता के बीच ले जाना चाहेगी.
बताया जा रहा है कि पीएम की मौजूदगी में इस बैठक में एमपी और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है. 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें दुनिया के टॉप लीडर शामिल हुए थे.
इस बैठक में अफ्रीकन यूनियन को जी20 का स्थाई सदस्य बनाने के साथ-साथ कई अहम फैसलों पर सहमति बनी. वहीं जी20 में भारत की कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी हुई थी, जिसमें कई मुद्दों पर सहमति बनी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -