PM मोदी ने कई मुद्दों पर की फिनलैंड की प्रधानमंत्री से बात, तस्वीरों में जानें सना मरीने के बारे में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिनलैंड की अपनी समकक्ष सना मरीन के साथ एक डिजिटल बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ विश्व की जरूरतों का भी ध्यान रखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि फिनलैंड की पीएम सना मरीन एक ही सेक्स (लिंग) वाले माता-पिता की बेटी हैं. लंब समय से उनके पार्टनर मार्कुस रैक्कोनेन हैं जिनसे उनको बच्चा है. वह 2012 में टैंपरे की पार्षद बनी थीं. जहां से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ.
मरीन दुनिया की सबसे युवा राष्ट्र प्रमुख बन गई थी. उनके बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक अभी 35 वर्ष के थे.
अपनी उम्र से संबंधी सवालों पर उन्होंने कहा था- ‘मैंने कभी अपनी उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा. मैं कुछ वजहों से राजनीति में आयी और इन चीजों के लिए हमने मतदाताओं का विश्वास जीता.’
फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने साल 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए उस वक्त 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को चुना. इसी के साथ वह देश ही नहीं दुनिया के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई थी.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत और फिनलैंड नियम आधारित, पारदर्शी, मानवीय तथा लोकतांत्रिक वैश्विक व्यवस्था में यकीन रखते हैं तथा दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी,नवोन्मेष, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में मजबूत सहयोग रहा है.
उन्होंने कहा कि साल 2020 में हमने 150 से ज्यादा देशों को दवाईयां और आवश्यक वस्तुएं भेजी. और हाल के हफ्तों में करीब 70 देशों को भारत में बनी 5 करोड़ 80 लाख से ज्यादा वैक्सीन को डोज भेजी गई हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं फिनलैंड से अनुरोध करता हूं कि वे इंटरनेशनल सोलर एलायंस और सीडीआरआई से जुड़ें. इस इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशंस के जरिए फिनलैंड के एक्सपर्ट्स से मदद मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -