Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi ने ग्रेटर नोएडा में आज वर्ल्ड डेयरी समिट का किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें
भारत में 'वर्ल्ड डेयरी समिट' का आयोजन 48 सालों के बाद हो रहा है. ये आयोजन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चार दिनों तक चलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रेटर नोएडा पहुंचे पीएम मोदी के साथ मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, सीएम योगी आदित्यनाथ और कई अन्य मंत्री मौजूद रहे.
वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन ग्रेटर नोएडा में हो रहा है. इस सम्मेलन में 50 देशों के 1500 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व डेयरी सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा, 'डेयरी सेक्टर का सामर्थ्य ना सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देता है बल्कि ये दुनिया भर में करोड़ों लोगों की आजीविका का भी प्रमुख साधन है.'
प्रधानमंत्री बोले, भारत के डेयरी क्षेत्र को बड़े पैमाने पर उत्पादन के बजाय बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए मान्यता प्राप्त है. आज डेयरी क्षेत्र से 8 करोड़ परिवारों को रोजगार मिल रहा है. छोटे पैमाने के डेयरी किसानों के सामूहिक प्रयासों से भारत दुनिया में डेयरी उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज भारत में डेयरी सहकारी का एक ऐसा विशाल नेटवर्क है जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है. ये डेयरी कॉपरेटिव्स देश के दो लाख से ज्यादा गांवों में करीब-करीब दो करोड़ किसानों से दिन में दो बार दूध जमा करती है और उसे ग्राहकों तक पहुंचाती है.
इससे पहले पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा में आज इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत, डेयरी पशुओं का सबसे बड़ा डेटाबेस तैयार कर रहा है. डेयरी सेक्टर से जुड़े हर पशु की टैगिंग हो रही है. आधुनिक तकनीक की मदद से हम पशुओं की बायोमीट्रिक पहचान कर रहे हैं. हमने इसे पशु आधार नाम दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -