PM मोदी को फ्रांस ने भी अब सर्वोच्च सम्मान से नवाजा! साउदी अरब समेत 12 देश कर चुके हैं सम्मानित
2016 में प्रधानमंत्री मोदी को सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'किंग अब्दुलअजीज सैश' (King Abdulaziz Sash) से सम्मानित किया गया. इसी साल 2016 में ही पीएम मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड' (State Order of Ghazi Amir Amanullah Khan) से सम्मानित किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी को विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला फिलिस्तीन का सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' (Grand Collar of the State of Palestine Award) से सम्मानित किया गया. 2019 में संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' (Order of Zayed Award) और रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर (Order of St. Andrew Award) ऑफ सेंट एंड्रयू' से सम्मानित किया गया. यह संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
साल 2019 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव का विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान “आर्डर ऑफ़ दी डिस्टिंगुइशड रूल ऑफ़ निशान इज़्ज़ुद्दीन” (Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddin) और बहरीन से “किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां” (King Hamad Order of the Renaissance) से सम्मानित किया गया.
PM मोदी को साल 2021 में भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो (Order of the Druk Gyalpo) से सम्मानित किया गया.
2023 में फिजी का सर्वोच्च सम्मान कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (Companion of the Order of Fiji) और पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू (Grand Companion of the Order of Logohu)से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया.
साल 2023 में पलाऊ गणराज्य एबाकल पुरस्कार मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ नाइल (Order of Nile) से सम्मानित किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -