गुजरात की वोटिंग से पहले मां के पास पहुंचे पीएम मोदी, साथ बैठकर पी चाय, दिल को छू लेंगी खूबसूरत तस्वीरें
प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपनी मां के साथ चाय पी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. यहां पर वह अपनी मां के साथ बातचीत करते और चाय पीते दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी मां के घर पहुंच कर सबसे पहले मां को प्रणाम किया तो तुरंत उनकी मां हीराबेन ने उनके सर पर हाथ फेरकर उनको आशीर्वाद दिया.
उसके बाद पीएम ने घर में उनके साथ बैठकर एक कप चाय पी और उसके बाद वह पहले से तय अपने अगले कार्यक्रम के लिए निकल गये.
पीएम मोदी के कार्यक्रम के मुताबिक वह अपनी से मिलने के बाद गुजरात बीजेपी के मुख्यालय के लिए निकल गये जहां पर उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की. आज से पहले पीएम अगस्त में अपनी मां से मिलने उनके आवास पहुंचे थे.
उस समय पीएम अहमदाबाद में साबरमती नदी पर 'अटल पुल' का उद्घाटन करने के लिए आये थे. उनके छोटे भाई पंकज मोदी ने कहा था कि पीएम मोदी देर शाम अपनी मां से मिले और अहमदाबाद में खादी उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उनके साथ लगभग आधा घंटा बिताया.
राज्य में पिछले 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी अपनी वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. विधानसभा में दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव 5 दिसंबर होगा और इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -