G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने इन नेताओं से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
G20 Summit India: दिल्ली में दो दिवसीय जी-20 समिट का सफलतापूर्वक समापन हो गया है. पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को अध्यक्षता सौंप दी है. शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री ने नेताओं के साथ लंच किया और फिर उनके साथ बैठकें कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंच के बाद पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मीटिंग की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन के समय बहुत सार्थक बैठक हुई. हमने कई विषयों पर चर्चा की और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत-फ्रांस संबंध प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएं.
शिखर सम्मेलन के समापन के बाद पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुड्डो से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों पर चर्चा की.
समिट खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री ने अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष अजाली असौमानी से मुलाकात की. इस दौरान अजाली ने अफ्रीकी यूनियन के G20 में शामिल होने पर पीएम मोदी को बधाई दी.
पीएम मोदी ने मुलाकात को लेकर कहा कि कोमोरोस भारत के सागर विजन के लिए महत्वपूर्ण है. हमने शिपिंग, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीके पर बात की.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन की मुलाकात भी हुई.
पीएम मोदी ने इस मुलाकात को लेकर कहा, ''हमने भारत और तुर्किए के बीच सीमेंट व्यापार और बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने के तरीकों के बारे में बात की.''
सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों हल्के मूड में दिखाई दिए.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा कि बहुत अच्छी मुलाकात हुई. मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे भारत और जर्मनी स्वच्छ ऊर्जा, इनोवेशन और एक बेहतर ग्रह की दिशा में मिलकर काम करना जारी रख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -