पहली, दूसरी और तीसरी बार... नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के दौरान के आइकॉनिक मोमेंट की तस्वीरें
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
20 मई, 2014 को संसद के सेंट्रल हॉल में भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा था, लालाकृष्ण आडवाणी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों और नवनिर्वाचित सदस्यों, सर्वसम्मति से मुझे नई जिम्मेदारी देने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. मैं विशेष रूप से लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह का आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है.

30 मई 2019 की शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ली. तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.
2019 के लोकसभआ चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत के जादुई आंकड़ो को पार किया था. तब भारत में पहली बार लगातार दो टर्म गैर कांग्रेसी सरकार चुनकर आई थी.
20 मई 2014 को मनोनीत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही पहली बार संसद में कदम रखा उन्होंने सीढ़ियों को छूते हुए अपना माथा झुकाया.
साल 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पहली बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. 2014 में 30 साल बाद ऐसा हुआ था जब किसी पार्टी को अपने दम पर बहुमत मिली थी.
साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस संगठन के सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किया था.
नरेंद्र मोदी के पहले शपथ ग्रहण में पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ भी भारत आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -