PM Modi On Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर में सोना, हीरे और रत्नों का भंडार पर चाबी कहां है?
पीएम मोदी ने सोमवार (20 मई, 2024) को कहा, '' बीजेडी सरकार में जगन्नाथ मंदिर भी सुरक्षित नहीं बचा है. पिछले 6 साल से रत्न भंडार की चाबी का अता-पता नहीं है. इसके पीछे का बहुत बड़ा राज बीजेडी सरकार और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी लोग छिपा रहे हैं.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने रत्न भंडार की गुम हुई चाबियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजेडी ने इस मामले पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को क्यों दबाया. उन्होंने वादा किया कि ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये रिपोर्ट सार्वजनिक होगी.
पीएम मोदी के बयान पर सीएम नवीन पटनायक की बीजेडी ने भी पलटवार किया है. वीके पांडियन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, '' प्रधानमंत्री को इतना जानकारी है तो उन्हें पता लगाना चाहिए कि चाबियां कहां गईं. प्रधानमंत्री के अधीन इतने सारे अधिकारी हैं, उन्हें कुछ जानकारी तो होगी ही. वह ओडिशा के लोगों की भी जानकारी बढ़ा सकते हैं.”
साल 2018 में ओडिशा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निरीक्षण करने का आदेश दिया था, लेकिन रत्न भंडार की आंतरिक कक्ष की चाबियां गायब मिली. इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है कि रत्न भंडार में कितना खजाना है, लेकिन तरह-तरह के दावे किए जाते हैं. दावा किया जाता है कि रत्न भंडार में सोना और हीरे का भंडार है.
रत्न भंडार में एक बाहरी कक्ष है जिसमें देवताओं - जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र - के आभूषणों रखे जाते हैं और एक आंतरिक कक्ष है. आंतरिक कक्ष में क्या और कितना खजाना है, इसको लेकर अभी भी सवाल कायम है.
जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की गुम हुई चाबियां राज्य में एक भावनात्मक मुद्दा बना हुआ है. ऐसे में ओडिशा में एक साथ हो रहे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी लगातार इस मामले को उठा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -