COP28 समिट में पीएम मोदी ने की शिरकत, सिलक्यारा से सुरक्षित रेस्क्यू हुए 41 मजदूर, देखिए इस हफ्ते का भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे. यहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने लिखा, सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंच गया हूं. शिखर सम्मेलन की कार्यवाही को लेकर उत्सुक हूं, जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुबई में बैठक के दौरान पीएम मोदी के साथ इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने सेल्फी ली. उसके बाद उन्होंने लिखा, दो अच्छे दोस्त. उनकी यह सेल्फी इंटरनेट पर वायरल हो रही है
प्रधानमंत्री ने पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विचारों, ज्ञान और अनुभवों को एकत्र करने के लिए एक वैश्विक पोर्टल शुरू करने की भी घोषणा की. इस मंच का उद्देश्य वैश्विक नीतियों, पंरपराओं और ग्रीन क्रेडिट की मांग को प्रभावित करना है.
दुबई जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रेस्क्यू ऑपरेशन में भी तब बड़ी सफलता मिली जब सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बिना किसी हानि के सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. मजदूरों को रेस्क्यू करने के बाद पीएम मोदी ने उन मजदूरों से टेलीफोन से बातचीत की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर लिखी किताब का विमोचन पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस हफ्ते बुधवार को किया. किताब का नाम मल्लिकार्जुन खरगे: पॉलिटिकल एंगेजमेंट विद कम्पैशन, जस्टिस एंड इनक्लूसिव डेवलपमेंट है. इसमें सोनिया गांधी से लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एम वेंकैया नायडू, राहुल गांधी, समेत कई नेताओं ने लेख लिखे हैं
राहुल गांधी केरल के दौरे पर गये और वहां पर उन्होंने कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को पुणे के खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 145वें कोर्स की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया
राष्ट्रपति ने मार्च करने वाले दल में शामिल महिला कैडेट के पहले बैच की भागीदारी की सराहना की. उन्होंने इसका ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारी सेनाएं देश की एकता और अखंडता की भावना को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाली किसी भी बाहरी या आंतरिक स्थिति का सामना करने में पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं.
सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गये मजदूरों को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाले गये मजदूरों को रात्रि भोज दिया
तेलंगाना में वोटिंग के दौराम एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डाला और लोगों से भी वोट डालने की अपील की
सिलक्यारा टनल से निकाले गये मजदूरों को इलाज और स्वास्थ्य जांच के लिए ऋषिकेश के अस्पताल में भेजा गया
जम्मू कश्मीर में काफी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों में राज्य में भारी बर्फबारी होने की भी संभावना है
देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने लॉ स्टुडेंट्स को संबोधित किया
दिल्ली ही नहीं अब मुंबई में भी धुंध का प्रकोप देखने को मिल रहा है, यह तस्वीर इस हकीकत को बयां करती है
राहुल गांधी ने केरल में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह इस देश से नफरत मिटाने के लिए काम कर रहे हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -