Photos: PM Modi ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, झुककर किया नमन, परिवारवालों से भी मिले
महान गायिका और स्वर कोकिला के नाम से पहचानी जाने वाली लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहान गायिका लता मंगेशकर का देहांत 92 साल की उम्र में हुआ. वह भारत की जानी मानी हस्तियों में शुमार थीं. उनके आखिरी दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो गए हैं.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे भी लता जी को श्रद्धांजलि देने शिवाजी पार्क पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम उद्धव से मुलाकात की और फिर वहां से रवाना हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लता मंगेशकर के आखिरी दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने लता जी के परिवारवालों से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने कई लोगों से बातचीत की.
फिलहाल लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य उन्हें मुखाग्नि देंगे.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक पसरा हुआ है. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को शिवाजी पार्क पर लता मंगेशकर को नम आखों से श्रद्धांजलि देते देखा गया.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने भी शिवाजी पार्क पहुंच कर लता मंगेशकर के आखिरी दर्शन किए और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
भारत रत्न लता मंगेशकर भारतीय क्रिकेट जगत के सितारे सचिन तेंदुलकर को अपने बेटे जैसा मानती थी. सचिन तेंदुलकर ने भी शिवाजी पार्क पहुंच कर लता मंगेशकर के आखिरी दर्शन किए.
लता मंगेशकर के निधन से सभी दुखी हैं. देश में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. अब महाराष्ट्र सरकार ने कल यानी 7 फरवरी को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी कल लता दीदी के सम्मान में आधे दिन की छुट्टी का एलान हुआ है.
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लता मंगेशकर को असाधारण प्रतिभा की धनी बताया और दुख व्यक्त किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -