Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prayagraj में पीएम मोदी का नया 'अवतार', बच्चों को स्नेह से गोद में लेकर दुलारा, देखें खास तस्वीरें
पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे पर उनका एक ऐसा रूप देखने को मिला जो, किसी भी भारतीय को खुशी का अनुभव करा सकता है. पीएम मोदी अपने प्रयागराज दौरे पर महिलाओं से मिले, उनकी पीड़ा, उनकी समस्याओं को जाना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के साथ भी एक अलग ही रूप में नजर आए. उन्होंने बेहद खुशी से बच्चों को गोद में लिया, उन्हें स्नेह से दुलारा.
पीएम मोदी का ये स्वरूप देश के हर माता-पिता के लिए अपने प्रधानमंत्री पर गर्व करने का एक अवसर दे गया.
पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के सच्चे सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता सबके सामने है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कन्याओं को आगे पढ़ने और बढ़ने के लिए अवसर मिले, इसलिए केंद्र ने उनके विवाह की आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रयास किया.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन से पहले बीसी (बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट) सखियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थियों से बातचीत की. उन्होंने इस बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारे यहां कहावत है कि जो प्रत्यक्ष है, उसे साबित करने के लिए प्रमाण की जरूरत नहीं है.’’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो काम हुआ है, वह पूरा देश देख रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुमंगला योजना के कारण लिंग अनुपात बहुत सुधरा है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘गरीब परिवारों में मातृत्व स्वास्थ्य चिंता का कारण रहा है. गर्भावस्था के दौरान महिलाएं अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रख सकें, इसके लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के खाते में 5,000 रुपये जमा किए जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -