पीएम मोदी ने खास अंदाज में मनाया रक्षाबंधन, चंद्रयान 3 पर बच्चों से की बात, देखें तस्वीरें
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर रक्षाबंधन मनाने की तस्वीरें शेयर की. पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''7 लोक कल्याण मार्ग पर बहुत ही खास रक्षाबंधन उत्सव मनाया. युवा मित्रों और मैंने अनेक विषयों पर बात की.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम ने बताया कि उन्होंने (बच्चों) चंद्रयान-3 और अंतरिक्ष में भारत की प्रगति पर अपनी खुशी साझा की.
पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों ने अद्भुत कविता भी सुनाई. तस्वीरों में पीएम मोदी को बच्चों से राखी बंधवाते देखा जा सकता है.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.
पीएम मोदी ने कहा कि बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है.
उन्होंने कहा, मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -