रोटियां बनाईं, प्रसाद चखा, पटना साहिब में टेका मत्था, तस्वीरों में देखें पीएम मोदी की लंगर सेवा
पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारे में मौजूद लोगों को जब खाना परोसा रहे थे तो वह काफी खुश दिख रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी खाना बनाते हुए भी दिख रहे हैं.
पीएम मोदी ने सिर पर पगड़ी बांधकर श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दौरा किया है. इसको लेकर कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, इसमें प्रधानमंत्री काफी खुश दिख रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब की दौरे को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है. गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह ने करवाया था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था. उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष यहीं बिताए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -